Ayushman Card Download | आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड – आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से PM नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को लॉन्च किया गया था। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है। हर साल लाखों लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए जुड़ रहे हैं।
आयुष्मान भारत/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए योग्य परिवारों के पास Ayushman Card होना ज़रूरी है। लेकिन इसके लिए आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में होना ज़रूरी है, जिसके बाद आप Ayushman Card Download करके इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस लेख में आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (ayushman card download) करने की प्रक्रिया के साथ अन्य जानकारियाँ जैसे कि Ayushman card apply online कैसे करें, ayushman card hospital list कैसे देखें, ayushman card list में नाम कैसे चेक करें, आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
आयुष्मान कार्ड क्या है? (What Is Ayushman Card)
आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत द्वारा आयुष्मान भारत योजना/PMJAY के अंतर्गत जारी किया गया है। आयुष्मान कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जिसकी मदद से लाभार्थी परिवार ayushman card hospital list में शामिल किसी भी अस्पताल में जाकर ₹5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकता है। इस कार्ड में परिवार के मुखिया का नाम और उसके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भी शामिल होती है।
PMJAY भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। अगर आपका परिवार भी आर्थिक रूप से कमजोर है और BPL श्रेणी के अंतर्गत आता है, तो आप भी Ayushman Card Apply कर सकते हैं।
Ayushman Bharat Yojana के तहत सरकार ने 10 करोड़ गरीब तबके के परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को कवर करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक, 2018 से लेकर 2023 तक 32.40 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया गया है।
Name | Summary |
योजना नाम | आयुष्मान भारत योजना |
योजना कार्ड | आयुष्मान कार्ड |
ऑथोरिटी | राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) |
लाभ | ₹5 लाख का मुफ्त इलाज |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन & ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.pmjay.gov.in/ |
Ayushman Card Download करने की प्रक्रिया
NHA लाभार्थी पोर्टल के जरिए Ayushman Card Download करने की प्रक्रिया
जिन आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों ने Ayushman Bharat Card के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है, वे सभी यहाँ बताई गई प्रक्रिया से अपना Ayushman Card Download कर सकते हैं। और अगर आपने इसके लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो यहाँ से Ayushman Card Apply कर सकते हैं।
स्टेप 1: PMJAY Ayushman Card Download करने के लिए NHA Beneficiary आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
Ayushman Bharat Yojana Beneficiary Portal
स्टेप 2: अब आपके सामने National Health Authority (NHA) के Beneficiary पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
स्टेप 3: इसके होम पेज पर आपको लॉग इन बॉक्स मिलेगा, जिसमें “Beneficiary” विकल्प को चुन लें।
स्टेप 4: अब अपना UIDAI आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और “VERIFY” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
स्टेप 6: OTP और कैप्चा कोड को दर्ज करके “LOGIN” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब अगले पेज पर अपने राज्य और जिले का नाम चुनें, और साथ ही Scheme के विकल्प में PMJAY को चुनें।
स्टेप 8: अब आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट में Family ID, Aadhaar Number, Name, Location – Rural, Location -Urban, PMJAY ID में से किसी एक माध्यम को चुनकर अपने परिवार का Ayushman Bharat Card “Search” कर लें।
स्टेप 9: अगर आपने आधार आईडी या फॅमिली आईडी की मदद से आयुष्मान कार्ड सर्च किया है, तो इससे जुड़े सभी PMJAY Card (Ayushman Bharat Card) की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी।
स्टेप 10: अगर आपने परिवार के किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड आवेदन भर रखा होगा, तो उसके सामने “Approved” लिखा आएगा।
स्टेप 11: साथ ही “Action” वाले विकल्प में “Download” का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 12: अब एक पॉपअप खुलेगा, जिसमें आधार नंबर के सामने “Verify” बटन पर क्लिक करें और Aadhar OTP की मदद से वेरिफिकेशन पूरा करें।
स्टेप 13: अगले पेज पर आप जिस भी सदस्य का PMJAY Card Download करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 14: इस तरह से आपका आयुष्मान कार्ड PDF डाउनलोड हो जाएगा।
नोट: अगर आपने आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पहले से आवेदन और eKYC नहीं किया है, तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको पहले यहाँ जाकर आयुष्मान कार्ड आवेदन भरना होगा।
आयुष्मान एप के जरिए Ayushman Card Download करने की प्रक्रिया
Step 1: Ayushman मोबाइल एप प्राप्त करें और इसे ओपन करें।
Step 2: एप पर लाभार्थी के रूप में लॉग इन करें।
Step 3: लॉग इन करने के बाद, एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप लाभार्थी की खोज कर सकते हैं।
Step 4: लाभार्थी की खोज के लिए अपना राज्य, योजना का नाम (PMJAY) चुनें और खोजने का विवरण जैसे – PMJAY ID, Family ID, Location, या आधार नंबर का इस्तेमाल करें। सुविधा के लिए आधार नंबर का चुनाव करके आगे बढ़ें।
Step 5: अब आपकी आधार आईडी या फैमिली आईडी से लिंक्ड आयुष्मान कार्ड की सूची खुल जाएगी।
Step 6: सूची में मौजूद जिन लाभार्थियों का KYC पूरा है या कार्ड बन गया है, उनके नाम के आगे “प्राप्त कार्ड” के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 7: इस पेज पर आप सभी आयुष्मान कार्ड के स्टेटस को देख सकते हैं।
Step 8: कार्ड प्राप्त करने के लिए खुद को प्रमाणित करें। प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करें और आधार OTP की मदद से सत्यापन करें।
Step 9: सत्यापन के बाद, आयुष्मान कार्ड प्राप्त पेज खुल जाएगा। यहाँ “प्राप्त करें” के विकल्प पर क्लिक करके अपना आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करें।
उमंग पोर्टल के जरिए Ayushman Card Download करने की प्रक्रिया
Step 1: सबसे पहले, उमंग एप या पोर्टल – web.umang.gov.in पर जाएं।
Step 2: पोर्टल पर लॉग इन करें। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो पहले पंजीकरण करें और फिर लॉग इन करें।
- Note: रजिस्टर करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और उस पर प्राप्त OTP की जरूरत पड़ेगी।
Step 3: लॉग इन करने के बाद, ‘Search Schemes’ सेक्शन में ‘PMJAY’ टाइप करें।
Step 4: PMJAY से संबंधित उपलब्ध सेवाओं की सूची आपके सामने आ जाएगी।
Step 5: अपनी आवश्यकता के अनुसार आयुष्मान से संबधित सेवाओं का चयन करें।
Steps to Access Ayushman Bharat Health Account (ABHA) Services on UMANG Portal
Step 1: उमंग पोर्टल के ‘Schemes’ सेक्शन में ‘ABHA’ लिखकर सर्च करें।
Step 2: ABHA कार्ड का पेज खुल जाएगा, जहां निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध हैं:
- रजिस्ट्रेशन
- हेल्थ कार्ड लिंक
- ABHA कार्ड डाउनलोड
Step 3: इन सेवाओं में से अपनी जरूरत की किसी भी सेवा के लिंक पर क्लिक करके उस सेवा को एक्सेस करें
डीजीलॉकर (DigiLocker) के जरिए Ayushman Card Download करने की प्रक्रिया
Step 1: सबसे पहले DigiLocker पोर्टल या एप पर खुद को रजिस्टर करें।
Step 2: रजिस्टर करने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Step 3: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉग इन कर लें।
Step 4: लॉग इन करने के बाद, होमपेज पर मौजूद “Search Documents” विकल्प पर क्लिक करें।
Step 5: इस सेक्शन में “Ayushman Bharat योजना” सर्च करें।
Step 6: अब आपके सामने “Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana” सेवा प्रदर्शित होगी, इस पर क्लिक करें।
Step 7: नए पेज पर अपनी PMJAY ID और राज्य का नाम दर्ज करें।
Step 8: इसके बाद “Get Document” के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 9: अब आपका आयुष्मान कार्ड आपके DigiLocker प्रोफाइल के “Issued Documents” सेक्शन में पहुँच जाएगा। आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 10: इसके बाद, आयुष्मान कार्ड की मदद से देश के रजिस्टर्ड अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आयुष्मान भारत योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इस योजना के तहत कौन-कौन लाभार्थी होते हैं?
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार होते हैं। इस योजना के तहत सूचीबद्ध लाभार्थियों का चयन सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 के डेटा के आधार पर किया गया है।
इस योजना के तहत कौन-कौन सी सेवाएं शामिल हैं?
इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आवश्यक सभी सेवाएं शामिल हैं, जैसे कि सर्जरी, मेडिकल टेस्ट, दवाएं, डाइग्नोस्टिक्स, और अस्पताल में भर्ती होने के बाद की देखभाल।